Yarsagumba benefit in hindi- यार्सगुम्बा से होने वाले लाभ क्या है

Introduction: – Hello दोस्तों स्वागत है आपको मेरा ब्लॉग Hindifit मैं तो आज जानेगे की येर्सगुम्बा के फ़ायदा (Yarsagumba benefit in hindi). जिसको हिंदी मैं कीड़ा जड़ी और इंग्लिश मैं Cordyceps Synesis कहते है. क्यों हमारे athletics इसका सेवन करते है. और इसके फ़ायदा (Yarsagumba benefit in hindi). यहाँ एक विशेस प्रकार की जडीबुटी है. यहाँ उच्चा हिमालय छेत्रों मैं ही पाया जाता है. यहाँ हमरे देश के साथ साथ नेपाल,भूटान और चीन मैं भी पाया जाता है. यहाँ बहुत सारे बीमारी जैसे केंसर का उपचार के साथ साथ बहुत सारे बीमारी को ठीक करता है. इसमें पाए जाने वाले peptides, amino acid protein, vitamin B1,B2 और भी बहुत सारे तत्व इसके अन्दर पाया जाता है,

अगर आप अपने एक्सरसाइज,फिटनेस को उच्च level  मैं लाना चाहते है. तो इसका सेवन बहुत लाभ दायक है. इसका सेवन athletics ही नहीं बल्कि इसको दवाई के रूप मैं भी लिया जाता है.कहा जाता है इसका उपयोग से महिलायों का प्रजनन करने की छमता बढ़ जाती है,और पुरुषो  इन्हें अपने यौन की इच्छा बढ़ने मैं इस्तमाल करते है.इसिलय इसे हिमालियन वियाग्रा भी कहा जाता है.तोह आइये जानेगे इसके बारे मैं कुछ बाते जो इस प्रकार से  है.

Yarsagumba benefit in hindi

कीड़ा जड़ी (येर्सगुम्बा) क्या है.कैसे बनता है?

:- कीड़ा जड़ी (येर्सगुम्बा) एक प्रकार के जडीबुटी है.जो सिर्फ 3००० से लेकर 5000 फीट उपर पहाड़ मैं पाया जाता है.इसे हिमालयन का सोना भी कहा जाता है,यहाँ उच्च हिमाल छेत्रों के जमीन मैं पाए जाने वाले caterpillar जो जमीन मैं रहने वाले फौंगेस के सम्पर्क मैं आकर फौंगेस उस caterpillar  को उपर जाकर मार देता है. जो की आधा कीड़ा और उसके उपरी भाग मैं एक जड़ी निकलता है. यहाँ दोनों को देख कर स्थानीय लोग इसे कीड़ा जड़ी और तिब्बत ,चीन के लोग इसे येर्सगुम्बा कहने लगे.

कीड़ा जड़ी (येर्सगुम्बा) का लाभ :- Yarsagumba benefit in hindi.

वैसे तो येर्सगुम्बा का लाभ बहुत सारे  है. जिसे scientist भी लोग इसे बहुत मानते है.लेकिन इसका उपयोग आज कल मुख्यरूप से रोगों का उपचार या उसका लाभ उठाते है.यहाँ कुछ इस प्रकार से है.

  • कैंसर होने से बचाता है:-

यहाँ येर्सगुम्बा मैं ऐसे तत्वा रहता है जो की एंटी कैंसर के रूप मैं इस्तमाल किया जाता है.वीज्ञानिक का कहना है की येर्सगुम्बा से कैंसर का विभीन्न सेल को खत्म करने मैं सहायता करता है. लेकिन यहाँ कुछ खास ही कैंसरो मैं काम करता है,सभी प्रकार के कैंसरो मैं नहीं.और बाकि कैंसरो के लिए इसके उपर research जरी है, और यहाँ फेफड़ो का कैंसर को भी रोकने मैं मदद करता है.

  • यौन स्वस्थ मैं सुधर :-

कहा जाता है. येर्सगुम्बा का इस्तमाल करके यौन शक्ति बढ़ने मैं मदद करता है.इसके अन्दर पाए जाने वाले तत्वों ऐसे ऐसे protein होते है. जो पुरुषो का Testosterone   का उत्पादन को बढ़ता है.और साथ ही सुक्राणु को गुणवक्ता को अच्छा करने के साथ साथ संख्या भी बढ़ता है.इसके इस्तमाल से यौन करने की छमता बढ़ जाता है.इसलिये यहाँ के स्थ्यानीय लोग इसे हिमालय वियाग्रा भी कहा जाता है. लेकिन इसका तथ्या अभी भी डॉक्टर खोज रहे है की यहाँ जडीबुटी येर्सगुम्बा यहाँ सब काम कर पता है.

  • शारीर मैं शक्ति बढाता है:-

येर्सगुम्बा मैं ऐसे ट्रेडिशनल कंपाउंड और पौषक तत्व होते है. जो शारीर मैं उर्जा शक्ति को बढ़ता है.आपको fatigue कम महसूस होता है. येर्सगुम्बा मैं polysaccharose और triterpenoids कंपाउंड सामिल है.और यहाँ सब कंपाउंड होने की वजह से आपका एक्सरसाइज मैं ब्रीधि होता है.इसका इफ़ेक्ट इसके cell मैं ATP प्रोडक्शन की छमता बढ़ने के वजह से है. आज के दिनों मैं सभी athletics इस जडीबुटी को सूप के रूप मे consume करते है.

  • Immune System को मजबूत करता है :-

येर्सगुम्बा मैं पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट से हमारे शारीर के कोसिका को मुक्त कर्ण से होने वाले नुकसान को यहाँ ठीक करता है.और हमारे शारीर को स्वस्थ बनाये मैं मदद करता है. जिसके कारण हमारा immune system को मजबूत करता है.और छोटे मोटे बीमारी  से लड़ने मैं सक्चम होते है.

  • मधुमेह को निय्तान्त्रित करता है:-

येर्सगुम्बा मैं एंटी मधुमेह गुण पाया जाता है. यहाँ मधुमेह रोग के लिए एक अंत्यंत उच्चतम दवाई के रूप मैं काम करता है. यहाँ हमारे शारीर मैं मिलकर हमारे खून के स्तर को नियंत्रित करता है. तथा मधुमेह के उपर यहाँ ज्यादा असरदार तथा उसे ठीक कर देता है.

people also read :-  जानिए वजन  घटाए बस यहाँ डाइट लेकर. 

येर्सगुम्बा को हिमालय गोल्ड क्यों कहा जाता है ?

येर्सगुम्बा बहुत रेयर कवक है.यहाँ पहाड़ो के 3000 से लेकर 5000 मीटर उपर बहुत ही मुश्किल जगह मैं यहाँ रहता है. यहाँ बहुत दुर्लभ जडीबुटी है.जिसकी demand पुरे देश मैं है.क्यों की इसके अन्दर ऐसे ऐसे दुर्लभता और गुण है जिसके इस्तमाल से रोगों के लिए दवाई बनाया जाता है.इसकी production बहुत ही कम और demand बहुत ज्यादा होता है. इसीलिए यहाँ सोने के भाव मैं बिक्री होता है.यहाँ भाव को देखकर स्थानीय लोग इसे हिमालय गोल्ड कहते है.

 येर्सगुम्बा को क्यों Red list मैं डाला गया है?

येर्सगुम्बा को हमारे  IUCN(international union for conservation of nature) संस्था ने इसे Red list मैं जरी किया गया है.येर्सगुम्बा बहुत ही दुर्लभ प्रजाति का जडीबुटी है.जो की बहुत सारे  गुणों के लिए उपयोगी है.इनका demand मार्किट मैं सोने के बराबर है.इसिलय लोग येर्सगुम्बा को अधिक मात्रे मैं निकलने के कारण इसकी गिनती कम होती जा रही है. साथ ही जल परिवर्तन और मानवीय गतिबिधि भी ज्यादा हो रहा है.जिसकी वजह से यहाँ प्रजाति बिलुप्त होने के कगार मैं है. 

इसीको ध्यान मैं नजर रखते हुए (IUCN) संस्था ने इसे red list मैं रखा गया है यहाँ बिलुप्त न हो इसके लिये विभीन्न विज्ञापन भी चलाया गया है.इसिलय हमे भी इसका उपयोग देख कर करना चाहिए नहीं तो यहाँ प्रजाति जल्द ही बिलुप्त हो सकती है.

  • Conclusion (निष्कर्म):-

अन्तः आखिर मैं यहाँ कहना चाहता हु  येर्सगुम्बा का लाभ बहुत है(Yarsagumba benefit in hindi) साथ ही यहाँ एक  दुर्लभ जडीबुटी जो रोगों को ठीक करने के साथ ही हमारे देश के इकॉनमी के लिए बहुत important है.यहाँ विभिन्न गुणों के कारण यहाँ एक मात्र जडीबुटी है जो सोने के भाव मैं बिक्री होता है,साथ ही यहाँ दुर्लभ होने के कारण इसका संख्या भी बिगत दिनों मैं घटने के कगार पर है.इसिलय हम सब को मिलकर इसका ख्याल रखना चाहिए और इसे बिलुप्त होने से बचाना चाहिए और येर्सगुम्बा सभी रोगों के लिए उपयोगी है इसके उपर research जारी है.लेकिन कोई ठोस साबुत नहीं है.अगर आपको इसका सेवन करना है तो अपने डॉक्टर का सलाह से ही किजियेगा .

 

Leave a Comment