How to prepare a Diet Chart For Weight Loss In Hindi – सिर्फ 1 हप्ते का डाइट चार्ट और weight आपका गायब .

Hello दोस्तों  एक healthy लाइफ स्टाइल किसको पसंद नहीं ,स्वस्थ आहार बनाए रखना हमारे समग्र स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। एक संतुलित आहार हमारे शरीर को बेहतर ढंग से काम करने के लिए आवश्यक पोषक तत्व, विटामिन और खनिज प्रदान करता है। हालाँकि, इतनी परस्पर विरोधी जानकारी के साथ, यह जानना चुनौतीपूर्ण हो सकता है कि कहाँ से शुरू करें। इस ब्लॉग में, हम आपको एक व्यक्तिगत आहार चार्ट Diet Chart For Weight Loss In Hindi बनाने में मार्गदर्शन करेंगे जो आपको अपने स्वास्थ्य लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा।.

Diet Chart For Weight Loss In Hindi

 

1. सबसे पहले जानेगे की मोटापा आखिर कैसे होता है?

हम indian आजकल ये 9-6 duty मैं इतने ब्यास्थ हो जाते है की हम हमारे शारीर की और ध्यान ही नहीं दे पाते है. मोटापा बढ़ने का मुख्य कारण है, हमारे दैनिक जीवन मैं अच्छे से अपना भोजन खान पान का ख्याल ना रखना . रास्ते मैं जो देखे चाहे वह oily हो या Unhealthy  बस उस खाना को देख कर खा जाना. शारीर मैं  Unhealthy फ़ूड consume  करके आप अपने शारीर को ख़राब तो कर रहे है साथ मे अपना स्किन जो की आपका नेचुरल ब्यूटी है वह भी ख़राब हो रहा है . weight कैसे घटे (  How to loose weight ) इसके लिए आपको एक अच्छी और healthy Diet Chart For loose weight in hindi  मैं आपको बताऊंगा. सबसे पहले ध्यान रखे वेट एक हेल्थी डाइट चार्ट आपके वेट loss का मुख्या कारण है 

क्यूकी आप जितना भी कठिन  परीश्रम करे यदि आपका डाइट अच्छा नहीं है तो आपका बॉडी संतुलित नहीं होगा,  यदि आप चाहे तो अपने घर का बने रसोई  मैं पाए जानेवाले साधन से भी एक healthy डाइट बना सकते है .

तो आइये जानते है एक डेली रूटीन  डाइट प्लान यहाँ कुछ इस प्रकार का है

A perfect Diet Chart For Weight Loss In Hindi :-

     पहला दिन (Day –1) MONDAY.

  • सुबह ऊठते ही :- Detox वाटर (कुकुम्बर पानी पिए ).
  • सुबह का नास्ता :- पराठा जिसमे सब्जी मिला हुआ हो और दही.
  • दिन का खाना :-  ब्राउन चावल , दल और सलाद.
  • दोपहर स्नैक्स :- ग्रीन टी या मसाला चाय.
  • रात का खाना :- रोटी और 100 ग्राम पनीर.

याद रखे – कम से कम दिन मैं  3 से 4 लीटर पानी पिए. हमेशा Hydrated रहे

    दूसरा दिन (Day –2) TUESDAY.

  • सुबह ऊठते ही :- गर्म पानी मैं निम्बू और हनी मिलकर पिए .
  • सुबह का नास्ता :- भेज पोहा और छास .
  • दिन का खाना :-  चपाती  आलू और फुल्गोबी सब्जी उसके साथ स्प्रौड्स .
  • दोपहर स्नैक्स :- बोनेलेस चिकन
  • रात का खाना :- दूध और रोटी

याद रखे – जितना हो सके वेजिटेबल को ऐड करने का कोसिस कर.

    तीसरा  दिन (Day –3) WEDNESDAY.

  • सुबह ऊठते ही :- रात का बहेगा स्प्रौड्स के साथ Hot वाटर.
  • सुबह का नास्ता :- पास्ता के साथ सलाद.
  • दिन का खाना :-  ब्राउन चावल और फिश करी के साथ सलाद
  • दोपहर स्नैक्स :- खीरा
  • रात का खाना :- ज्वार की रोटी और काबुली चना

याद रखे – अगर दिन भर  मैं कभी भूक लगे तो आप फ्रूट का सेवन कर सकते है.

    चौथा   दिन (Day –4) THURSDAY.

  • सुबह ऊठते ही :- एप्पल का सेवन करे.
  • सुबह का नास्ता :- सफ़ेद अंडा और भीगा हुआ बादाम.
  • दिन का खाना :-  चावल और कढाई पनीर,कोई सा भी चटनी.
  • दोपहर स्नैक्स :- छोले चाट.
  • रात का खाना :- भेज सूप के साथ सुखा रोटी.

याद रखे – याद रखे रात को खाना खाने के बाद 30-40 मिनट का वाक करे. इससे खाना हजम होता है.

People Also Read;- https://hindifit.com/skin-care-tips-in-hindi/

People Also read ;- https://www.lybrate.com/topic/diet-chart-for-weight-loss-in-hindi/4fc226df5088640ad03c3ea2643c358b

    पांचवा  दिन (Day –5) FRIDAY

  • सुबह ऊठते ही :- Detox वाटर कुकुम्बर पानी पिए .
  • सुबह का नास्ता :- सत्तू एंड मिल्क.
  • दिन का खाना :-  चपाती घी और सोयाबीन सब्जी के साथ स्प्रौड्स.
  • दोपहर स्नैक्स :- ऑरेंज जूस.
  • रात का खाना :- अंडा चावल मिक्स.

याद रखे –  हमेशा प्रोटीन खाना ही खाना चाहिए ,oily एंड फास्टफूड से दूर ही रहे,

    छटवा दिन (Day –6) SATURDAY

  • सुबह ऊठते ही :-ग्रीन टी .
  • सुबह का नास्ता :- ओअट्स और दलिया.
  • दिन का खाना :-  रोटी ,दल और अंडा या पनीर 100
  • दोपहर स्नैक्स :- निम्बू एंड जिंजर टि पिए.
  • रात का खाना :- रोटी ग्रीन वेजिटेबल और चिकन या पनीर

याद रखे –  निंद बहुत Important होता है वजन घटने मैं इसीलिये 8 घंटे का निंद जरुरी ले .

    सातवा  दिन (Day –7) SUNDAY.

  • सुबह ऊठते ही :-सादा पानी .
  • सुबह का नास्ता :- वेजिटेबल सूप के साथ कोई सा भी फ्रूट.
  • दिन का खाना :-  ब्राउन चावल , राजमा एंड दही.
  • दोपहर स्नैक्स :- Dry फ्रूट्स और जिंजर टी.
  • रात का खाना :- रोटी और मिक्स अंडा भूर्जकारी.

याद रखे –   कम से कम हर दिन 45 मिनट का एक वर्कआउट प्लान रखे.

    जल्दी से वजन घटने के लिए याद रखे कुछ बातो का

  • हमेशा hydrated रहे जिससे  Weight Loss और  Skin  का  Care  आप रख पाएंगे.
  • सुबह ऊठते ही गर्म पानी मैं निम्बू डाल करे पिए.
  • रात का खाना कभी भी पेट भर न खाए और सोने से पहले walking या 3 घंटे पहले खाना खाए.
  • आपको हमेशा खाने मैं Vegetable और Fruit को Add करना चाहिए.
  • जितना हो सके हमेशा High Protein ब्रेकफास्ट ले.
  • 45 मिनट का सुबह Workout प्लान रखे.
  • सुबह का नास्ता को कभी भी Miss नहीं करना चाहिए.
  • oily जुंग फ़ूड से दूर ही रहे.
  • हमेशा भूक लगने से ही खाना खाय, हमेशा पेट भरा नहीं रखना चाहिए.
  • जिस पेय पदार्थ जिसमे sugar की मात्रा ज्यादा हो जैसे की cooldrink या सरबत उससे परहेज ही रहे.

 

FAQ(Frequently Asked Questions)  Diet Chart For Weight Loss In Hindi

01.वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट क्या होना चाहिए?

Ans- हा, Diet Chart For Weight Loss In Hindi वजन घटने के लिए एक डाइट प्लान होना बहुत जरुरी है क्यों की आप जितना भी वर्कआउट या कड़ी मेहनत कर लीजिये अगर डाइट अच्छा नहीं हुआ तो सब बेकार है, क्यों की वजन बढ़ना और घटना आपका डाइट के उपर निर्भर करता है..

02. वजन घटाने के लिए सुबह कौन सा पानी पीना चाहिए?

Ans- सुबह ऊठ कर अगर आप गरम पानी मैं निम्बू और हनी को मिलकर सुबह पियेंगे तो, आपके शारीर मैं energy और आप फ्रेश महसुस करेंगे. लेकिन इससे आपका वजन १००% तो नहीं घटेगा लेकिन सरिर हल्का और आप मोटीवेट रहेंगे.

03. 1 महीने में 5 किलो वजन कम करने के लिए क्या करना चाहिए?

Ans- 1 महीने मैं 5 किलो घटने के लिए आपको 1 महीने तक सुबह 45 मिनट Workout करना चाहिए जिससे ४००-५०० कैलोरीज burn होता है और डाइट को इस तरह से प्लान करे की आपका कैलोरीज ५०० से उपर न जाये और जो कैलोरीज बच जायेगा वह आपका वेट loss है.

04. फिट रहने के लिए कितना वजन होना चाहिए?

Ans- देखा जाये तो फिट रहने का वजन आपकेउम्र मैं  नहीं बल्कि आपके हाइट के उपर निर्भर करता है  फिर भी आपका उम्र 20-40 है तो आपका BFP  (body fat percentage)   8- 9  होना चाहिए. और आपका उम्र 40-60 है तो आपका BFP  (body fat percentage)  11-12   होना चाहिए. और आपका उम्र 40-60 है तो आपका BFP  (body fat percentage)  13-25   होना चाहिए.

05. ग्रीन टी कितने दिन तक पीना चाहिए?

Ans- ग्रीन टी को एक दिन मैं कम से कम 3 बार पीना चाहिए , क्यों की ग्रीन टिया के अन्दर  बहुत सरे विटामिन पाए जाते है जिससे आप का वजन घटना , हृदय का रोग, metabolism को boost करता है ग्रीन टी को हमेशा खाना खाने से 30 मिनट पहले या खाने के 30 मिनट के बाद पीना चाहिए.

     CONCLUSION:-

निष्कर्ष: एक संतुलित आहार चार्ट Diet Chart For Weight Loss In Hindi बनाना आपके स्वास्थ्य लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अपनी व्यक्तिगत जरूरतों का आकलन करना याद रखें, संतुलित भोजन शामिल करें, भाग नियंत्रण का अभ्यास करें, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ और अतिरिक्त शक्कर कम करें, खाने की अच्छी आदतें अपनाएं और आवश्यक होने पर पेशेवर मार्गदर्शन लें। इन दिशानिर्देशों का पालन करके, आप एक स्वस्थ, अधिक पोषित जीवन शैली की ओर बढ़ेंगे। आज ही शुरू करें और जीवन भर तंदुरूस्ती के लिए संतुलित आहार के लाभों का आनंद लें!

मैं आशा करता हु की आपको यहाँ ब्लॉग अच्छा लगा होगा यहाँ सब मेरा कुछ ओपिनियन  और  ब्राउज करके आपलोगों के सामने यहाँ Diet Chart For Weight Loss In Hind ब्लॉग रखा हु , हो सके तो डॉक्टर का परामर्श लेकर भी आप एक healthy डाइट का चयन कर सकते है,

Leave a Comment